मेरी आवारगी

संवेदना की शव-यात्रा है बढ़ते बम धमाको की मात्रा






मंजर तबाही का




खून ही खून चारो और हर इंसान के अरमानों का


'' न सुपाड़ी निकली न सरौता निकला माँ के बटुए से दुआओं का वजीफा निकला
हमने मार दिया जिसे एक निवाले के लिए वो परिंदा भी कई दिनों का भूंखा निकला '' 


ये लाइने भीं मानव मन को झंकृत कर देने को काफी हैं, परन्तु ब्यक्ति मे संवेदना होनी चाहिए आज हमारा देश आतंक की भट्टी में जल रहा है न जाने ये आग कब ठंडी होगी। अब तो आमजन की पीड़ा को, जनता के भय को समझने के लिए संवेदना की जमीन ही बची है। आज बहुत ही भय के वातावरण में हर आमों खाश साँस ले रहा है । जिम्मेदारी किसकी है ये बहस तो चलती रहेगी...


अंतहीन शव -यात्रा ,ये अंतहीन शव -यात्रा
बस धमाकों का कहर और बिखरते ये शहर
बरसते आंसुओं की बढ़ी है मात्रा
मर गई वो संवेदना जो दिखाती रास्ता
खून ही है धर्म इनका, बहता होगा इनकी भी रगों में
जब लाल है सबका लहू तो फिर नहीं क्यों वास्ता
हां धमाका फिर हुआ है लहू का दरिया बहा है
हर बार गिनकर रह गए बरबस ही सब ये सह गए
मौत न जाने आए किधर से सब डर रहे हैं इस कदर से
किसके नकारे होने को कहे और कहाँ तक कहते रहें
सब यों ही सहते हैं चुपचाप रहते हैं
जब कभी तनहा से होते है तो जाने वालों की यादों में चुपचाप रोते हैं
ये धमाकों ने दिया है दर्द ये आंसू और एक दूजे से अलग होकर तडफती आत्मा
ये दिलों की आग ले जाए जाने कहाँ और कितने बेघर होंगे कितनी सफेद होंगीं साडिया
कटघरे में आज भी हैं जो दिलों में आग लेके जीते हैं
हम यों ही बस आग को ठंडक समझकर जी लेते हैं हालेदिल किस्से बयां करें
जब देश के धुरंधर ही बयानबाजियों में ही अपनी रछा समझ लेते हैं
कहने को बेदर्द जमाना भी यही कहता है कि हर कोई धमाकों के बाद कितना सहमा होता है
ये राह पर चलने वाले उस मुसाफिर से पूंछ जिसने चिथड़े उड़ते देखे हैं \
वहां बंगलों पर सुकून से बैठने वालों ने तो झाँककर देखा भी नहीं होगा ...



Post a Comment

1 Comments

यह शोक का दिन नहीं,
यह आक्रोश का दिन भी नहीं है।
यह युद्ध का आरंभ है,
भारत और भारत-वासियों के विरुद्ध
हमला हुआ है।
समूचा भारत और भारत-वासी
हमलावरों के विरुद्ध
युद्ध पर हैं।
तब तक युद्ध पर हैं,
जब तक आतंकवाद के विरुद्ध
हासिल नहीं कर ली जाती
अंतिम विजय ।
जब युद्ध होता है
तब ड्यूटी पर होता है
पूरा देश ।
ड्यूटी में होता है
न कोई शोक और
न ही कोई हर्ष।
बस होता है अहसास
अपने कर्तव्य का।
यह कोई भावनात्मक बात नहीं है,
वास्तविकता है।
देश का एक भूतपूर्व प्रधानमंत्री,
एक कवि, एक चित्रकार,
एक संवेदनशील व्यक्तित्व
विश्वनाथ प्रताप सिंह चला गया
लेकिन कहीं कोई शोक नही,
हम नहीं मना सकते शोक
कोई भी शोक
हम युद्ध पर हैं,
हम ड्यूटी पर हैं।
युद्ध में कोई हिन्दू नहीं है,
कोई मुसलमान नहीं है,
कोई मराठी, राजस्थानी,
बिहारी, तमिल या तेलुगू नहीं है।
हमारे अंदर बसे इन सभी
सज्जनों/दुर्जनों को
कत्ल कर दिया गया है।
हमें वक्त नहीं है
शोक का।
हम सिर्फ भारतीय हैं, और
युद्ध के मोर्चे पर हैं
तब तक हैं जब तक
विजय प्राप्त नहीं कर लेते
आतंकवाद पर।
एक बार जीत लें, युद्ध
विजय प्राप्त कर लें
शत्रु पर।
फिर देखेंगे
कौन बचा है? और
खेत रहा है कौन ?
कौन कौन इस बीच
कभी न आने के लिए चला गया
जीवन यात्रा छोड़ कर।
हम तभी याद करेंगे
हमारे शहीदों को,
हम तभी याद करेंगे
अपने बिछुड़ों को।
तभी मना लेंगे हम शोक,
एक साथ
विजय की खुशी के साथ।
याद रहे एक भी आंसू
छलके नहीं आँख से, तब तक
जब तक जारी है युद्ध।
आंसू जो गिरा एक भी, तो
शत्रु समझेगा, कमजोर हैं हम।
इसे कविता न समझें
यह कविता नहीं,
बयान है युद्ध की घोषणा का
युद्ध में कविता नहीं होती।
चिपकाया जाए इसे
हर चौराहा, नुक्कड़ पर
मोहल्ला और हर खंबे पर
हर ब्लाग पर
हर एक ब्लाग पर।
- कविता वाचक्नवी
साभार इस कविता को इस निवेदन के साथ कि मान्धाता सिंह के इन विचारों को आप भी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर ब्लॉग की एकता को देश की एकता बना दे.