जिंदगी की किताब में तुम्हारे साथ का एक और सुनहरा पन्ना जुड़ गया है। बीते वक्त के बारे में सोचता हूं तो लगता है कि जोड़ियां वाकई किसी और दुनिया में बनाई जाती हैं। किसी का साथ बस चाह लेने से मिल पाना संभव नहीं है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी चाह पूरी हुई और मुझे जिंदगी ने तुम्हारा साथ और प्रेम दिया। जिंदगी का गुलदस्ता तुम्हारे बिन अधूरा रहता। मुझे यकीन है कि ये सफर और सुहाना होगा। जिंदगी के हर मोड़ पर साथ खड़े रहने और चलते रहने के लिए बस तुम्हारा शुक्रिया कहना काफी नहीं है। क्योंकि कुछ अहसास शब्दों में बांध पाना कठिन है। उन्हें तो बस प्रेम की भाषा से ही समझा जा सकता है। इसलिए तुमसे मिले प्रेम को शब्दों में उकेर पाना आसान नहीं है। फिर भी मैं कोशिश करता रहूंगा और जो नहीं लिख सका उसे तुम मेरे अनकहे से समझ लेना। लव यू जिंदगी❣️
तुम्हारा आवारा
0 Comments