मैं कुछ कहना नहीं चाहता तुमने शब्द छीन लिए हैं, मगर पाकिस्तान में आज हुए आतंकी हमले की ये तस्वीर देखकर आंसू टपक गए। 131 बच्चों को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में तहरीके तालिबान के तालिबानी आतंकियों ने मार दिया। न जाने क्यों मैं कुछ कहना नहीं चाहता था, मगर ये तस्वीर देखकर रहा नहीं गया। दहशत का इतना घिनौना चेहरा....? कैसे मासूमों पर गोलियां बरसाईं होंगी। कैसे उन्हें क़त्ल किया। बच्चों की हंसी में मालिक बसता है। ये इन्तहां है आतंक की। हैवानियत की हद है। मालिक उन्हें बच्चे न दे। वो बिल्कुल हकदार नहीं इस रहमत के, जिन्हें मासूमों को जेहाद के लिए क़त्ल किया है।
चित्र इस घटना के दौरान रायटर्स ने जारी किया हमने गूगल से लिया |
0 Comments