चित्र साभार : गुगलेश्वर महाराज |
चल चलें लाइक
और कमेंट की दुनिया से दूर
जहाँ सेल्फ़ी का कोई भार न हो
लाइकों के लिए मारामार न हो
जहाँ किसी तस्वीर पर
कोई चटका न लगे
हर लिंक को शेयर
करने की दरकार न हो
जहाँ आभासी सा ये संसार न हो
फेसबुक और ट्वीटर के फालोवर्स से आगे,
जिंदगी का कोई पन्ना हो करीब
जीवन की यथार्थ पर एक सेल्फ़ी हो
लाइक जहां आभासी न लगे
कोई शेयर करने वाली लिंक
जो लोगों को जिंदगी से जोड़ दे
तस्वीर तुम्हारी चस्पा हो
तो हर कोई मुस्कान बिखेर दे
लगता रहे जहाँ जीना बेहतर
फीलिंग की झूठी हंसी से दूर
सच का स्टेटस चस्पा करते हैं
आभास ही न हो जहाँ रिश्तों का
फ्रेंड लिस्ट में हजार बस नाम न हों
जीते-जागते मिलें यार जहाँ पर
बेमलब सा दिखता ये प्यार न हो
जज्बातों का महज आभास न हो
जिस जमीन पर हकीकत हो बस
सब महसूस करने की बातें न हों
बेमतलब जागती ये रातें भी न हों
जागना जहाँ बस चटके लगाने
और लाइक के लिए न हो
मिले अवसाद से अलग अर्थ सा
झूठी वाहवाही के इतर दिखे
मेरी जीने की प्रोफाइल का पन्ना
खुद को चमकाने के लिए फालोवर नहीं,
मिलें कुछ जोड़ा साझा हाथ
जहाँ कुछ आभासी न हो भान रहे
जीवन के उसी झूले पर
चलते हैं झूलने
चल न चलते हैं इस फर्जीवाड़े के उस पार
-आवारा अल्फाज
और कमेंट की दुनिया से दूर
जहाँ सेल्फ़ी का कोई भार न हो
लाइकों के लिए मारामार न हो
जहाँ किसी तस्वीर पर
कोई चटका न लगे
हर लिंक को शेयर
करने की दरकार न हो
जहाँ आभासी सा ये संसार न हो
फेसबुक और ट्वीटर के फालोवर्स से आगे,
जिंदगी का कोई पन्ना हो करीब
जीवन की यथार्थ पर एक सेल्फ़ी हो
लाइक जहां आभासी न लगे
कोई शेयर करने वाली लिंक
जो लोगों को जिंदगी से जोड़ दे
तस्वीर तुम्हारी चस्पा हो
तो हर कोई मुस्कान बिखेर दे
लगता रहे जहाँ जीना बेहतर
फीलिंग की झूठी हंसी से दूर
सच का स्टेटस चस्पा करते हैं
आभास ही न हो जहाँ रिश्तों का
फ्रेंड लिस्ट में हजार बस नाम न हों
जीते-जागते मिलें यार जहाँ पर
बेमलब सा दिखता ये प्यार न हो
जज्बातों का महज आभास न हो
जिस जमीन पर हकीकत हो बस
सब महसूस करने की बातें न हों
बेमतलब जागती ये रातें भी न हों
जागना जहाँ बस चटके लगाने
और लाइक के लिए न हो
मिले अवसाद से अलग अर्थ सा
झूठी वाहवाही के इतर दिखे
मेरी जीने की प्रोफाइल का पन्ना
खुद को चमकाने के लिए फालोवर नहीं,
मिलें कुछ जोड़ा साझा हाथ
जहाँ कुछ आभासी न हो भान रहे
जीवन के उसी झूले पर
चलते हैं झूलने
चल न चलते हैं इस फर्जीवाड़े के उस पार
-आवारा अल्फाज
0 Comments