ये जो हंसती-बोलती तस्वीरें दिख रही हैं। इनमें कायम मुस्कान ही असल है। इसलिए दुनिया के तमाम झंझावातों के इतर इसे बनाए रखना प्रिये। आज शादी को चार साल पूरे हो गए। Namita तुम्हें इस पांचवें साल में प्रवेश के लिए बधाई। जिंदगी तुम्हारे साथ चलते-चलते दूर निकल आई है। सच कहूं तो मुझे कभी लगता ही नहीं था कि किसी के साथ मैं इतना देर टिक पाऊंगा। क्योंकि...
"आवारा हूँ तेरी आँख में अब तक कजरा बनकर सिमटा हूँ, यूँ ही सहेज रखना मुझे गर छलके अश्क तो भीगी पलकों से बह जाऊंगा"
सच कहूं तो अब तक का अपना बस यही हासिल है। न जाने तुम्हारी कजरी आंखों में कौन सा मोहपाश था, जो मैं इनमें बिंधा रह गया। जीवन में प्रेम ही सबसे बड़ा बंधन है। जैसे भगवान अपने भक्त के प्रेम में बिंधे रहते हैं। यूँ ही इंसानी रिश्तों की मिठास प्रेम के पराग से बनी रहती है। मेरी जिंदगी में ये मिठास बरकरार रखने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया।
तुम वो हो जिसने मुझे वैसा ही स्वीकार किया जैसा मैं हूँ। अब ये और है कि बिगड़ैल आदमी हूँ, तो शायद तुम्हारे बर्दाश्त की कोई हद हो। प्रिये यूँ ही मुझे बर्दाश्त करते रहना न तुम्हारे वश में है और ना ही मेरे। ये जो प्रेम की पुड़िया है अपने पास। ये सब उसी का जादू है। शायद इसीलिए तुम मेरी तमाम बेअदबियों के बावजूद साथ हो। मेरी आवारा फितरत, बिगड़ैल अंदाज, बेलगाम और बेपरवाह होकर जीने के तरीके को तुमने कभी सुधारने की कोशिश नहीं की। इसके लिए भी तुम्हारा शुक्रिया। क्योंकि मैं बस यूं ही बना रहना चाहता हूं। इसीलिए न तुम बदलो ना ही हम बदलेंगे। हमने एक-दूसरे को यूँ ही स्वीकार किया है। यूँ ही आगे बढ़ते रहेंगे। इस प्रेम को बचाए रखना जानेमन। वो जो प्रेम की पुड़िया दी है तुम्हें, उसे खर्चने में कंजूसी मत करना हमदम। क्योंकि प्रेम खर्चने से बढ़ता है। गर छटाक सी जिंदगी में प्रेम के चंद छीटे भी न पड़ें, तो जीना ही बेमानी हो जाएगा।
बस इसी प्रेम में विहल होकर भावनाओं को अपन यहीं विराम देते हैं। तुम्हें इश्क - ओ - अश्क और आवारगी मुबारक। हां एक बात और कि तुम्हारी शिकायत दूर कर दी है। तुम्हें हमेशा मलाल रहता है कि मैं तुम्हारे साथ अच्छी तस्वीरें नहीं निकलवाता हूँ। इसलिए बहुत खोजकर कुछ ये ताजा झलकियां साझा कर रहा हूँ। हम यूँ ही साथ चलते रहेंगे। ये तुम्हारे मोती से चमकते दांत यूँ ही चमका कर रखना। क्योंकि यही असल है। इस प्यारी सी मुस्कान को यूँ ही बनाए रखना। 💝
- सिर्फ तुम्हारा 😘
- 5 फरवरी 2021
© दीपक गौतम
#आवाराकीडायरी #aawarakiidiary
0 Comments