मेरी आवारगी

एक आस का बादल, उस आह का पानी

एक आस का बादल, उस आह का पानी
तेरी याद की बारिश और मुईं ये जवानी
तेरी जुल्फ के सदके में यूँ गुजरे जिंदगानी
मेरे हिस्से तो बस अधूरे किस्से हैं आवारा 
इन बूंदों से टपकती है तुम्हारी पूरी कहानी



बारिश के पहले की तस्वीर और  ख्याल दोनों साथ-साथ 

Post a Comment

0 Comments