मेरी आवारगी

🎂 हैप्पी बर्थडे छुटकी 🎂

छुटकी की शादी में ली गई एक सेल्फी
     
   ये दूसरी सेल्फी भी शादी के पहले हल्दी वाले   रोज की है।



जन्म दिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं बहन। ये जन्म दिन तुम्हारे लिए बेहद खास है। माँ की असीम अनुकम्पा और परम पिता परमेश्वर के आशीर्वाद से तुम ससुराल में अपना पहला जन्म दिन मना रही हो। तुम्हें इसके लिए अशेष शुभकामनाएं। 

लोग कहते हैं कि बेटियां पराया धन होती हैं। लेकिन मैं  कहता हूं बेटियाँ चमन का वो फूल हैं, जिनसे जहान का हर गुलिस्ताँ आबाद है। वो बड़ी होकर फुर्र से चिड़ियों की तरह भले ही अपने नीड़ से उड़ जाती हैं। एक घर को सूना कर जाती हैं, लेकिन नए घर में तिनका-तिनका बटोरकर फिर नया घोसला बना लेती हैं। ये हुनर बस इन्हीं के पास है। बेटे अक्सर बने बनाये घोसलों को भी तबाह कर जाया करते हैं, लेकिन बेटियाँ अपनी खुशबुओं से हर नीड़ को, हर घोसले को जीवन पर्यंत महकाती रहती हैं। उनके स्नेह, लाड़, ममत्व और प्रेम की खुशबू का ही असर है कि हर घर- आँगन गुलज़ार रहता है। तभी तो अपने माँ-बाप को छोड़कर नये घर में उसी स्नेह और प्रेम की डोर से पूरे परिवार को बांधे रखती हैं। भला ये हुनर हम परुषों के पास कहाँ है ?  हम पुरुष इस मामले में एकदम अभागे हैं। 

चिड़िया नया नीड़ भी शायद तभी बनाती है, जब पुराना घोंसला उजाड़ होकर टूट जाता है। बेटियों को तो ऊपर वाले ने एक घोसले के रहते हुए दूसरे नए घोसले को आबाद करने का हुनर बख़्शा है। शायद इसीलिए ये चिड़ियाँ गृहस्थी के घोसलों में जीवन भर रंग भरती रहती हैं। हर घर-आँगन में चहकती-फुदकती हुई अपनी मुस्कान से उसे गुलज़ार रखती हैं। मायका हो या ससुराल खुशियों की फुलवारी सजाती ही रहती हैं। 

मुझे पूरा भरोसा है बहन कि तुम भी अपनी स्नेह और प्रेम की रंगत से ससुराल का घर-आँगन सदैव रंगती रहोगी। हम सबको तुमसे बहुत उम्मीदें हैं और भरोसा भी है कि कभी हमें मायूस नहीं करोगी। जिस तरह यहां पूरे घर को तुमने अपने स्नेह की डोर से बांधे रखा है। वहां पहुंचकर ये धागे और मजबूत हों। सारदा माई से बस यही प्रार्थना है। वो तुम पर कृपालु हों। खूब खुश रहो। यूँ ही हंसती रहना, क्योंकि तुम्हारी मुस्कान कम होते ही अपने आँसू निकलने शुरू हो जाते हैं। जन्म दिन की बधाई । ढेर सारा प्यार। 💝

 © तुम्हारा दादा 

- 11 फरवरी 2021

#आवाराकीडायरी #aawarakiidiary

Post a Comment

0 Comments