मेरी आवारगी

तुम भी किसी दिन गोली से मार दिए जाओगे

     फोटो साभार सोशल मीडिया : पहलगाम घटना की सबसे त्रासद तस्वीर। 


तुम भी किसी दिन गोली से मार दिए जाओगे 

....................

उसने कहा क्या धर्म है तुम्हारा ?
मैंने राम राम कहा और गोली चल गई।
मैं मर गया हूं, मगर इसका मतलब ये नहीं
कि तुम बच जाओगे !
क्योंकि ये आतंक था या मजहबी नफरत का गुबार अभी पहचाना नहीं गया है !
अगर यूं ही गोली चलेगी, तो बेवजह बेमौत निपट जाओगे।

ये आतंक की उसी शक्ल में आया है,
जिसने पहले अब्दुल्ला को भी रुलाया है।
कल कोई यूं ही आया फिर इसी भेष में,
तो तुम अपना धर्म मत बताना,
वरना मार दिए जाओगे, जी हां मार दिए जाओगे।
इस बहकावे में मत रहना कि अल्लाह हू अकबर
कहकर बच जाओगे।

आतंकी का धर्म बताकर भी गोली से दाग दिए जाओगे।
अभी ये कुछ भी तय नहीं कि देश के किस कोने में
कब भून दिए जाओगे ?
यही नया भारत है शायद कि नफरत की गोली से देश के
किसी भी कोने में छलनी कर दिए जाओगे।
मुझे गर कोई अपने ही देश में धर्म पूछकर गोली मार दे,
तो कैसे कहूंगा भारत माता की जय ?
आतंक के जलजले में मुंह से वंदे मातरम कैसे निकलेगा ?
मरती मानवता के बीच अगर कुछ कम हो सके ये नफरत, 
कोई तो गोली इसके लिए भी होगी उसे कब चलाओगे ?
जो आतंक की जड़ें काट दे, वो दोधारी तलवार कहां से लाओगे ?
मैं जानना चाहता हूं कि तुम इस आतंक के खात्मे के लिए
हथियार कब उठाओगे? 

@ दीपक गौतम 

#phalgam #terror  #TerrorAttack #terrorists 


Post a Comment

0 Comments