लीलाधार जगूड़ी |
नदियाँ कहीं भी नागरिक नहीं होतीं और पानी
से ज्यादा कठोर और काटने वाला कोई दूसरा औजार नहीं होता।
फिर भी जो इस भयंकर बाढ़ में अपनी बगलों तक डूब कर खड़ा रहा,
वह अतीत के जबड़े से छीन कर अपने टूटे हाथों को फिर से उगा रहा है।
इस सपाट जगह के बाद उस कोने पर जहाँ ढाल
करीब-करीब बाईं ओर के अँधेरे में पड़ गया है।
मुझे कुर्सी से उठ कर उससे मिलना चाहिए।
अब पडोसियों के कार्यक्रम से समय का पता लगना मुश्किल हो गया है।
क्योंकि मेरे आने का वक्त चला गया और मेरे जाने के कई वक्त मौजूद हैं।
मुझे उससे जरूर मिल लेना चाहिए।
वह जहाँ पर जमा, वहीं पर उगा, वहीं पर लपक कर फैला।
उसने वहीं पर पकड़ी रोशनी और हवा को दूर- दूर तक प्रभावित किया।
वह कहीं भी अपने खिलाफ नहीं है।
शाम को अपना चेहरा बाजार से ज्यों का त्यों वापस न लाने के बाद
आराम करने के लिए या पाने के लिए।
उसके पूर्वजों के मरोड़े हुए हिस्सों पर आ कर बैठना।
किसी ऐसे छिले हुए आदमी पर बैठना है जो मरते वक्त उकडूँ बैठा हुआ था।
कुर्सी के हत्थों पर कोहनियाँ टेकते हुए मुझे लगता है कि कारीगर के
घुटनों पर जोर पड़ रहा है अब मुझे उठ ही जाना चाहिए।
सोचते हुए अपने मरण और शील को दबोचते हुए, मैं उसके लिए निहत्था उठता हूँ।
लेकिन मृतकों की संख्या पर छाया छोड़ती हुई चीजें, मुझे अपने ऊनी कोट की रक्षा के लिए प्रेरित करती हैं।
क्योंकि मेरे कंधे पैड के बिना अधूरे हैं, जो पत्थरों के दिमाग को अपने लिए उपजाऊ बना रहा है।
जो अपनी खाल को कोट की तरह पहने हुए है।
मुझे उससे मिलते हुए यह नहीं भूलना चाहिए कि आधा तो
मैं अपने ही कमरे की खूँटियों पर टँगा हुआ हूँ।
मेरे और धरती के बीच हमेशा एक चमड़े का टुकड़ा है, जबकि वह पूरा का पूरा उसी में खड़ा है।
अपनी दवा के लिए अपने ही शरीर में बार-बार पानी उबालते रहने से अच्छा मैं आज उससे पहचान कर लूँ।
जिसमें कहीं न कहीं से समय जंगल की तरह घुस गया है।
मुझे उससे मिलते हुए यह भी नहीं भूलना चाहिए कि यह
सारा नगर उसके पूर्वजों का आधा सहयोग है और अपने आदर्शों को जाने बिना,
वह जमीन को अकेले पटा रहा है उसकी जड़ों के साथ।
भीतर दो चार और जड़ें आकर फँस गई हैं
मुझे जाना चाहिए कि वह अब किस तरह हिल रहा है,
ऊपर के सार्वजनिक अंधकार में उसके तजुर्बे कितने हरे हैं।
बंजर इलाके को अँधेरे में खाते हुए समूचे ढाल को टूटने से बचाते हुए ऋतु के खिलाफ ।
पड़ोस के व्यवहार को तने पर झेल कर करुणा को खुरदुरी
खाल के नीचे दौड़ाते हुए वह अपनी रुचि के लिए युद्ध और इंतजार में नंगा खड़ा है।
अपने सारे शरीर को कारखाने की तरह सँभाले हुए टहनियों को बंदूकों की तरह ताने हुए।
(कविता साभार साहित्यिक मंच से )
0 Comments